ब्लॉग में दी गई जानकारियाँ
Amoxicillin potassium clavulanate उपयोग | दुष्प्रभाव | खुराक | सावधानियाँ | दूसरे ब्रांड | सवाल-जबाब
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट एक एंटीबायोटिक्स है। जो बैक्टीरिया से उत्पन्न होने वाली बीमारियों को खत्म करता है। तथा बैक्टीरिया के ग्रोथ को रोकने में मदद करता है। अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट दोनों अलग-अलग दवाइयां है। दोनों दवाइयां हमारे शरीर में नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया पर अलग अलग तरीके से काम करती है और उसे खत्म करती है।
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का इस्तेमाल बैक्टीरिया से उत्पन्न होने वाली बुखार (Bacterial Fever), टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis), ब्रोंकाइटिस (Bronchitis), निमोनिया (Pneumonia), फैरिंजाइटिस (Pharyngitis), Urinary Track Infection (UTI), Upper Respiratory track Infection (URTI) इत्यादि में किया जाता है। अगर इसका इस्तेमाल वायरल संक्रमण में किया जाए तो इस दवा कि उपयोगिता नही दिखेगी। यह दवा वायरस से उत्पन्न हुए संक्रमण ओं को खत्म ही नहीं करती है।
और पढ़ें Ceftriaxone injectin | Azithromycin Dosage
अमोक्सीसीलीन क्या है? : What is Amoxicillin ?
अमोक्सीसीलीन एक Penicillin समुह का एंटीबायोटिक है, जो बैक्टीरिया से उत्पन्न संक्रमण को कम करता है तथा खत्म करता है। अमोक्सीसीलीन उन्हीं बीमारियों को ठीक कर पाता है, जो बैक्टीरिया से उत्पन्न होते हैं, अगर अमोक्सीसीलीन का इस्तेमाल Viral fever और Common fever या वायरस और फंगल से उत्पन्न संक्रमण में करते हैं, तो अमोक्सीसीलीन उन संक्रमण को ठीक नहीं कर पाता है।
और पढ़ें Health OK टैबलेट | A to Z टैबलेट
पोटैशियम क्लैवूलैनेट (Potassium clavulanate) क्या है?
पोटैशियम क्लैवूलैनेट beta-lactam inhibitor है। जो बैक्टीरिया के प्रोटीन सेल वाल को तोड़ता है और उसे खत्म करने में मदद करता है। Amoxicillin का इस्तेमाल अत्यधिक होने के कारण बैक्ट्रिया Amoxicillin से बचने के लिए अपने ऊपर एक प्रोटीन कवच तैयार कर लेती है। जिसे रेसिस्टेंस बैक्ट्रिया (Resistance bacteria) कहते हैं। उस protein cell wall को तोड़ने के लिए potassium clavulanate काम करता है।
और पढ़ें खाँसी की घरेलु उपचार
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट कैसे काम करता है? : How does amoxicillin clavulanic acid Work ?
बैक्टीरिया दो तरह के होते हैं। गुड बैक्टीरिया और बैड बैक्टीरिया। गुड बैक्टीरिया हमारे पूरे शरीर के रक्षात्मक कवच को मजबूती प्रदान करता है। और बैड Bacteria हमारे पूरे शरीर में संक्रमण पैदा करता है। potassium clavulanate उस वैड बैक्टीरिया को पहचान कर उस बैड बैक्टीरिया के प्रोटीन सेल वाल (Protein cell wall) को बाधित करता है। जो प्रोटीन से बने होते हैं। बैड बैक्टीरिया के सेल बाल खत्म होने के बाद Amoxicillin उस बैक्ट्रिया को प्रभावित करता है। तथा उसे खत्म करता है और उसकी ग्रोथ को रोक देता है।
और पढ़ें Amoxicillin उपयोग, खुराक,दुष्पवाह
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का उपयोग की सलाह किन बीमारियों में दी जाती है : Amoxicillin Potassium Clavulanate tablet uses in Hindi
अमोक्सीसिलिन एक एंटीबायोटिक है, और एंटीबायोटिक का उपयोग मुख्यतः बैक्ट्रिया से उत्पन्न बीमारियों में ही की जाती है।अमोक्सीसिलिन का उपयोग मुख्यतः
कुछ बुखार ऐसे भी हैं जो बैक्टीरिया से उत्पन्न होते हैं उनमें से कुछ सामान्य बुखार भी हैं। वैसे बुखारो में भी अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का इस्तेमाल ठीक करने के लिए किया जाता है।
- टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis)
यह स्टेफिलोकोक्कस निमोनिया के द्वारा होने वाली संक्रमण है। इस संक्रमण में टॉन्सिल में सूजन पैदा होती है जिसके कारण गले में दर्द होना शुरू हो जाता है। इस संक्रमण को भी दूर करने में अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
- फैरिंजाइटिस (Pharyngitis)
यह संक्रमण भी स्टेफिलोकोक्कस निमोनिया के कारण होता है। इसमें हमारे थ्रोट(Throat) में संक्रमण पैदा होता है और उसमें सूजन हो जाती है। इस संक्रमण को ठीक करने के लिए अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
- ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
स्ट्रैप्टॉकोक्कस निमोनियाई (Streptococcus pneumonia), हिमोफिलस इनफ्लुएंजाए (Haemophilus influenza) और कुछ माइकोप्लाजमा निमोनिया (Mycoplasma pneumonia) के कारण हमारे फेफड़े के Bronchial में सूजन हो जाती है जिसे ब्रोंकाइटिस कहते है। अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट उस ब्रोंकाइटिस में दी जाने वाली एक दवा है।
- कान के संक्रमण (Ear Infection)
कभी-कभी कानों में संक्रमण के कारण कानों में दर्द, कान में मवाद आना शुरू हो जाता है उस परिस्थिति में भी अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का उपयोग किया जाता है।
- न्युमोनी (Pneumonia)
कम्युनिटी एक्वायर्ड निमोनिया (Community Acquired Pneumonia) अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट के द्वारा ठीक किया जाता है। स्टेफिलोकोक्कस निमोनिया (Strepatococcus Pneumonia) के कारण हमारे Lung में संक्रमण पैदा होता है।
जिसके कारण निमोनिया सक्रिय होता है। इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
- ऊपरी श्वसन संक्रमण ( Upper Respiratory Tract Infection) :
यह हमारी स्वसन तंत्र का संक्रमण है जो ऊपरी सतह पर पैदा होता है। इस संक्रमण को ठीक करने के लिए भी अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
- मूत्र नली का संक्रमण (urinary tract infection) :
मूत्र नली के संक्रमण के लिए भी अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन मूत्र नाली के संक्रमण को पहचानने के लिए कुछ जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। उस जांच से पता चल पाता है कि आपको मूत्र नाली के संक्रमण है या नहीं है और है तो उस संक्रमण में कौन सा दवा चलाया जाएगा।
और पढ़ें Azithromycin उपयोग,खुराक दुस्प्रवाह।
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट के दुष्प्रभाव : Amoxicillin Potassium Clavulanate tablet Side-Effects in Hindi.
- उल्टी(Vomiting)
- मतली (Nausia)
- पेट दर्द (Stomach pain)
- दस्त होना (Dirrohea)
- सिर दर्द (Headache)
- पेट में गैस (Excessive stomach gas)
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना (Rashes on Skin)
और पढ़ें पुराने पेट गैस समस्या के घरेलु उपाय
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट से दुष्प्रभाव सभी लोगों में नहीं देखे गए हैं। अगर आप में किसी भी तरह का दुष्प्रभाव दिखे तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट की खुराक : Amoxicillin Potassium Clavulanate Dosage Hindi
यहां पर बच्चों और वयस्कों के खुराक के बारे में बताया गया है। यह सभी मामलों में दी जाने वाली अधिकतम खुराक है।
सभी दवाइयों की खुराक बीमारी की जटिलता और व्यक्ति के उम्र तथा वजन पर निर्भर करता है अगर बीमारी की जटिलता ज्यादा होगी तो दवाइयों की खुराक को भी बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का वजन ज्यादा होता है उस संदर्भ में भी दवाइयों की खुराक को बढ़ाया जा सकता है। कभी-कभी बीमारियों की जटिलता और व्यक्ति के वजन को देखते हुए दवाइयों की खुराक को दोगुना करना पड़ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि दवाइयों के संपूर्ण खुराक को जानने के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
और पढ़ें cefpodoxime Dogase | Cefixime Dogase
बच्चों और वयस्कों के लिए खुराक : Child and Adult Dosage of Amoxicillin clavulanic acid .
यह बच्चों और वयस्कों की दी जाने वाली अधिकतम खुराक है। सभी बीमारियों में अलग-अलग दिनों तक इस दवा का उपयोग किया जाता है इसके लिए आप अपने नजदीकी के डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
कान, नाक, गला, UTI संक्रमण | 25mg/kg/day in Divided Dosage every 12 hr |
URTI | 45mg/kg/day in Divided Dosage every 12 hr. |
अदिक्तम खुराक :
Amoxicillin Potassium Clavulanate | 20 to 60 mg/kg/day in divided dosage |
सावधानियां : Precaution
- इस दवा का उपयोग आप अपने डॉक्टर या नजदीकी फार्मासिस्ट के निर्देशानुसार ही करें।
- डॉक्टर से परामर्श लेने से पहले आप अपने वर्तमान दवाओं की स्थिति के बारे में बताएं।
- अगर आपको Amoxicillin या Penicillin ग्रुप की दवाइयों से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव है तो आप इस दवा का उपयोग ना करें।
- यह दवा एक एंटीबायोटिक है इसलिए इसकी पूरी और समय पर खुराक लेना आवश्यक होता है।
- अगर आप इस दवा का खुराक पूरी और समय पर नहीं लेते हैं तो आगे होने वाली बीमारियां आपको इस दवा से ठीक नहीं हो पाएंगी बीमारियां इस दवा के अनुकूल (Resistance) हो जाएंगे।
- समय पर और सही खुराक आवश्यक है।
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट के दूसरे ब्रांड : Brands of Amoxicillin Potassium Clavulanate
ब्रांड(Brand) | Company Name |
Augmentin | Glaxo Smithkline |
Clavam 625 | Alkem lab. |
Flemiclav | FDC |
Mega CV | Aristo |
MegaClav | Alembic |
Moxikind CV | Mankind |
Megamox CV | Abbot |
Novaclav | Cipla |
Warclav | pfizer |
Clanoxy | Galpha |
Advent | Cipla |
Blumox CA | Blue cross |
और पढ़ें cefpodoxime Uses,Dosage,Side-Effects
अक्सर पूछे जाने बाले सवाल :
Q – क्या मूत्र मार्ग में जलन के लिए अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
Yes, मूत्र मार्ग में जलन यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन, यह एक बैक्टीरियल इनफेक्शन है। इसलिए इस बीमारी में आप अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श जरूरत ले क्योंकि मूत्र मार्ग मे जलन के लिए कुछ जांचें आवश्यक होती हैं।
Q – अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट को कुछ खाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए या खाली पेट इस्तेमाल करना चाहिए?
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट का इस्तेमाल कुछ खाने के बाद करें क्योंकि खाली पेट में इसके इस्तेमाल से कुछ दुष्प्रभाव देखे गए हैं।
Q – क्या अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट का दुष्प्रभाव सभी लोगों में देखा गया है?
नहीं, इसका दुष्प्रभाव सभी लोगों में नहीं देखा गया है। लेकिन आप को किसी भी तरह का दुष्प्रभाव दिखे तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
Q – क्या अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट आदत या लत बन सकती है?
नहीं, सिर्फ एंटीबायोटिक दवा है इसकी आदत या लत नहीं लग सकती।
Q – अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
हाँ, अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है। जब तक इसकी अत्यधिक जरूरत न हो इसका इस्तमाल न करें और इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
Q – क्या अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टैबलेट स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं?
अमाक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लैवूलैनेट टेबलेट का इस्तेमाल स्तनपान के द्वारा किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपना नजदीक के डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
Q – क्या इस टेबलेट का दुस्प्रवाह शराब के साथ देखा गया है?
इसका कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है,लेकिन आप जब भी इस टेबलेट का इस्तमाल करे शराब का इस्तमाल न करें।
और पढ़ें : Read More About Antibiotics
3 Comments
Md hoque · September 25, 2019 at 12:36 pm
NICE ADVICE
prakash kumar · November 6, 2019 at 10:02 am
meri wife ke gale mein khujlahat aur fola ho gaya hai .kya kare
Only HEALTHY Advice · November 8, 2019 at 11:48 am
contact your dr.